Eng vs WI 1st Test:Jason Holder tried to shake hands with Ben Stokes at the toss | वनइंडिया हिंदी

2020-07-08 576

Ben Stokes and Jason Hodler were reminded of social distancing guidelines after the West Indies skipper tried to shake hands with his counterpart at the toss on Wednesday. Ben Stokes won the toss and England opted to bat as cricket resumed on Wednesday.

साउथैम्टन में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बारिश के कारण टॉस देरी से हुआ और इंग्लैंड ने जीता, टॉस हारने के तुरंद बाद जेसन होल्डर से गलती हो गई. दरअसल जैसे ही वेस्टइंडीज की टीम टॉस हारी वैसे ही होल्डर ने गलती की और इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स से हाथ मिलाने की कोशिश करने लगे. होल्डर के द्वारा ऐसा करता देख स्कोर्स ने थोड़े देर के लिए हाथ तो बढ़ाया लेकिन मुट्ठी बाध ली, . इसके बाद स्टोक्स और होल्डर दोनों हंसने लगे ।

#EngvsWI #1stTest #JasonHolder #BenStokes